निगोहां।निगोहां के वीरसिंहपुर गांव में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने गांव किनारे खेतों के पास एक विशालकाय अजगर रेंगते हुए देखा। अचानक सामने आए करीब 15 फीट लंबे इस अजगर को देख लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर भारी संख्या में तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई।ग्रामीणों ने बिना देरी किए इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम डिप्टी वन रेंजर अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के प्रयास के बाद अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। टीम ने बताया कि यह अजगर सम्भवत: भोजन की तलाश में भटककर आबादी की ओर आ गया था।रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने अजगर को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। घटना से ग्रामीणों में काफी देर तक भय का माहौल बना रहा, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगली जीवों के दिखाई देने पर घबराएं नहीं, सुरक्षित दूरी बनाकर तुरंत विभाग को सूचना दें, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
