निगोहां। लखनऊ,विकास खंड मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत राती में मंगलवार को मनरेगा से संचालित कार्यों की व्यापक जांच मनरेगा लोकपाल डॉ. आर.आर. जैसवार द्वारा की गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा से संबंधित पत्रावलियों, प्रगति रजिस्टर, स्वीकृत योजनाओं के अभिलेख, आवास संबंधी फाइलों सहित समस्त रिकॉर्ड का गहनता से अवलोकन किया।दस्तावेजों की जांच के उपरांत लोकपाल ने संबंधित अधिकारियों व टीम सदस्यों के साथ विभिन्न स्थलों पर पहुँचकर मनरेगा कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया। उन्होंने निर्माणाधीन और पूर्ण हो चुके कार्यों की गुणवत्ता, मानक और पारदर्शिता की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव सुप्रिया गौतम, प्रधान उपदेश कुमार, तकनीकी सहायक राज किशोर शुक्ला, बीआरपी रामनाथ, सोशल ऑडिट टीम के सदस्य राजकुमार अवस्थी, महादेव प्रसाद, कमलेश कुमारी, राजेंद्र प्रसाद सहित स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।निरीक्षण के दौरान लोकपाल ने मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता नियंत्रण और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर उसके लिए संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय होगी।ग्राम पंचायत में लोकपाल का यह निरीक्षण ग्रामीणों में भी चर्चा का विषय बना रहा, क्योंकि लंबे समय बाद मनरेगा कार्यों की इस स्तर पर विस्तृत समीक्षा की गई।
