निर्वाचन कार्यों की समयबद्ध फीडिंग में रहा बूथ 175 अव्वल……
मोहनलालगंज। लखनऊ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे एसआई (स्पेशल समरी रिवीजन) कार्य में मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के बूथ संख्या 175 ने निर्धारित समय सीमा से पहले शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर मिसाल पेश की है। इसी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बूथ लेवल ऑफिसर विनीत कुमार मिश्रा को तहसील स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम मोहनलालगंज पवन पटेल तथा बीडीओ मोहनलालगंज आशुतोष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बीएलओ विनीत कुमार मिश्रा को प्रशस्ति पत्र और दो मूवी टिकट देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने इस उपलब्धि को निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता, ईमानदारी और समयबद्धता का बेहतरीन उदाहरण बताया।अधिकारियों ने बताया कि मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में करीब 40 बीएलओ ने अत्यंत सुचिता के साथ एसआईआर कार्य को पूर्ण किया है। उन्होंने सभी बीएलओ द्वारा समय पर ऑनलाइन फीडिंग किए जाने को निर्वाचन तैयारियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। समय से पूर्व कार्य सम्पन्न होने से आगामी चुनावी प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली है।इस मौके पर एसडीएम पवन पटेल और बीडीओ आशुतोष श्रीवास्तव ने विनीत कुमार मिश्रा के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी निष्ठा और पारदर्शिता अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह जिम्मेदारी और तत्परता के साथ निर्वाचन कार्यों का निर्वहन किया जाएगा।कार्यक्रम में तहसील प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
