लखनऊ। विश्व एड्स दिवस के मौके पर सोमवार को निगोहां और आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता का अद्भुत माहौल देखने को मिला। एसजीपीजीआई कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने निगोहां कस्बा क्रॉस होते हुए मार्केट से होते हुए लगभग तीन किलोमीटर लंबी जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल छात्रों ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर एचआईवी एड्स से बचाव, रोकथाम और जागरूकता से जुड़े संदेश दिए। रास्ते भर लोगों को बीमारी के कारण, लक्षण व बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। यह आयोजन पद्मश्री प्रो. आर.के. धीमान निदेशक,
एसजीपीजीआई एम एस और डॉ. राधा के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के निर्देशन में आयोजित किया था। कार्यक्रम की अगुवाई एसोसिएट प्रोफेसर यदिद्य और वरिष्ठ शिक्षण स्टाफ विनोद कुमार ने की। एम.एससी. नर्सिंग प्रथम वर्ष तथा बी.एससी. नर्सिंग चौथे वर्ष के कुल 55 छात्रों ने सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक किये गए इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।रैली के दौरान छात्रों ने दो प्रमुख स्थानों निगोहा गांव और भगवानपुर कस्बे में प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। नाटकों के माध्यम से एचआईवी कैसे फैलता है, इससे बचाव कैसे संभव है, और संक्रमण को लेकर समाज में फैली गलतफहमियों को सरल भाषा में दूर किया गया। सहायक प्राध्यापक यदीदया मित्रा ने लोगों को विश्व एड्स दिवस के इतिहास, उद्देश्य और इस वर्ष की थीम विघ्नों पर विजय एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
नुक्कड़ नाटक के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, व्यापारी, महिलाएँ और छात्र-छात्राएँ एकत्र हुए। लोगों ने एचआईवी एड्स के बारे में सवाल भी पूछे, जिनका उत्तर देकर छात्रों ने उनकी शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में शामिल टीम का दावा है कि रैली के दौरान लगभग 1000 से 1500 लोगों तक जागरूकता संदेश पहुंचा।स्थानीय ग्रामीणों ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम गांवों में समय-समय पर होने चाहिए, ताकि लोगों को बीमारी के प्रति सही जानकारी मिल सके और समाज में फैला भ्रम दूर किया जा सके।विश्व एड्स दिवस पर आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम न केवल सफल रहा, बल्कि समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
