अधिवक्ताओं की कारों में उतरा करेंट राहगीरों व वकीलों की जान पर बना खतरा, बिजली आपूर्ति बंद पुलिस कार्रवाई शून्य
लखनऊ। मोहनलालगंज कस्बे स्थित तहसील परिसर के पीछे सोमवार दोपहर बड़ा हादसा होने से टल गया, जब तेज रफ्तार बोलेरो UP 35 AA 3135 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि वहां खड़ी अधिवक्ताओं की कई कारों में करेंट उतर आया। स्थिति बिगड़ती देख मौजूद अधिवक्ताओं और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद कराई, तब जाकर बड़ा हादसा टल सका। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस समय बोलेरो खंभे से टकराई, उस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे और मामूली सी देरी गंभीर जानमाल की घटना में बदल सकती थी।हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उधर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भी देर शाम तक विद्युत लाइन दुरुस्त नहीं कराई। क्षतिग्रस्त खंभा और तार जस के तस सड़क पर पड़े होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील परिसर के आसपास वाहनों की तेज रफ्तार के चलते ऐसे हादसे आए दिन होने लगे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है। लोगों ने खंभा हटाने, लाइन दुरुस्त कराने और वाहन चालक पर उचित कार्रवाई की मांग की है।
