पुलिस की दबिश में दो महिलाएं व एक युवक गिरफ्तार…..
मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज पुलिस को अवैध शराब कारोबार पर बड़ी सफलता मिली है चौकी खुजौली के धर्मंगतखेड़ा में पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि ग्राम इन्द्रजीतखेड़ा से दहियर जाने वाले मार्ग पर जंगल के पास स्थित सीमेंटेड दीवार के अंदर कुछ लोग चोरी-छिपे कच्ची शराब लेकर बिक्री कर रहे हैं, जिनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं।सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी, जहां तीन लोगों को मौके से ही पकड़ लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान रीता पत्नी उम्र 45 वर्ष, निवासी इन्द्रजीतखेड़ा कब्जे से 10 लीटर की प्लास्टिक पिपिया में कच्ची शराब बरामद।रेशमा उम्र 44 वर्ष, निवासी इन्द्रजीतखेड़ा कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब हिमांशु प उम्र 19 वर्ष, निवासी शिवढरा के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे जीवन-यापन के लिए कच्ची शराब बेचने के उद्देश्य से मौके पर आए थे।
पूर्व में इंद्रजीत खेड़ा में बड़े पैमाने का हो चुका भंडाफोड़…….
गौरतलब है कि इसी गांव में पूर्व में भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब का भंडाफोड़ हो चुका है, बावजूद इसके यहां अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की सख्ती के बाद भी कुछ महिला पुरुष कच्ची शराब के धंधे में लिप्त हैं, जिससे गांव के युवा और मजदूर वर्ग धीरे-धीरे इसकी गिरफ्त में आते जा रहे हैं।पुलिस अधिकारियों के अनुसार अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए चेकिंग और दबिश अभियान आगे भी जारी रहेगा।
