मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज के मुरलिया खेड़ा स्थित प्रसिद्ध श्री कुरणेश्वर धाम में सोमवार को भक्ति और आस्था से ओतप्रोत भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। प्रातःकाल से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। दिनभर चले कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लेते हुए आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया।धाम परिसर में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री सुंदरकाण्ड पाठ, हवन-पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया। पूजा-अर्चना के बाद जैसे ही कन्या भोज संपन्न हुआ, पूरे परिसर में भण्डारे की तैयारियां तेज हो गईं। भण्डारे के आरंभ होते ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग गईं और भक्तों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रसाद ग्रहण किया। परिवारों के साथ पहुंचे भक्तों ने इस पुण्य अवसर को धर्मलाभ का महत्वपूर्ण क्षण बताया।पूरे कार्यक्रम के दौरान श्री कुरणेश्वर धाम भक्ति और आध्यात्मिकता से सराबोर रहा। भजन-कीर्तन और घंटा-घड़ियाल की ध्वनि से पूरा वातावरण गूंजायमान होता रहा।इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजक रामकिशोर यादव, मनोज कुमार यादव (पत्रकार), अजय कुमार यादव, ब्रज कुमार यादव, ज्ञान कुमार यादव एडवोकेट एवं उनके परिवार का विशेष सहयोग रहा।वहीं कार्यक्रम में पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, बिंदेश्वरी, विनोद वर्मा, डॉ. अजय पांडे, सत्यम शिव, अटल सिंह सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों व सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।धार्मिक आस्था से सराबोर यह आयोजन देर शाम तक चलता रहा, जिसमें लोगों ने शांतिपूर्ण वातावरण में आध्यात्मिक संतोष प्राप्त किया।
