लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के रंजीतखेड़ा मोड़ के पास पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार निगोहां पुलिस को सोमवार शाम गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक युवक को पकड़ा, जिसके कब्जे से दस लीटर अवैध देसी कच्ची शराब बरामद हुई। निगोहां थाना प्रभारी अनुज तिवारी के मुताबिक पुलिस टीम ने नहर खेड़ा मजरा रघुनाथ खेड़ा निवासी बाबादीन पुत्र शिवरतन को संदिग्ध अवस्था में रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से दस लीटर अवैध देसी कच्ची शराब मिली। पुलिस की कार्रवाई के बाद युवक के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत क्षेत्र में लगातार चेकिंग और गश्त बढ़ाई गई है। अवैध शराब बनाने, बेचने में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बरामद शराब को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में आगे की जांच जारी है।
