निगोहां। लखनऊ, निगोहां में स्थित बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में सोमवार को रूसी भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप–प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात संस्थान के महानिदेशक प्रो. डॉ. के. के. सिंह ने रूसी भाषा की वैश्विक उपयोगिता और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य में इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम में रूस से पधारी रूसी भाषा विशेषज्ञ प्रो. श्मेलेवा नतालिया व्लादिमीरोव्ना का स्वागत संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती रीना सिंह ने शॉल एवं पुष्प–गुच्छ भेंट कर किया। प्रो. नतालिया व्लादिमीरोव्ना ने विद्यार्थियों को रूसी भाषा, साहित्य, संस्कृति और इतिहास की समृद्ध परंपरा से परिचित कराया।
समारोह में दो संस्थानों के शैक्षणिक सहयोग, छात्र–विनिमय एवं संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रमों को नई दिशा देगा।चेयरमैन इंजीनियर आनंद शेखर सिंह ने प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहा“मैं जितना सहज हिंदी में हूँ, उतना ही रूसी भाषा में भी हूँ। भारत मेरी जन्मभूमि है और रूस मेरी कर्मभूमि।उन्होंने छात्रों को रूसी भाषा सीखकर अंतरराष्ट्रीय अवसरों का लाभ उठाने एवं वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में रूसी भाषा के विज्ञान, तकनीक, अंतरिक्ष अनुसंधान, उच्च शिक्षा और वैश्विक करियर में बढ़ते महत्व को भी रेखांकित किया गया।समापन पर फ़ार्मेसी निदेशक डॉ. आलोक कुमार शुक्ला ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा।
