मोहनलालगंज के कनकहा चौकी के पास ढाबे पर बना ‘गुप्त अड्डा……
मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के
कनकहा चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित ढाबे पर अवैध डबल डेकर बसों का संचालन लगातार जारी है। कई सड़क हादसों के बाद भी परिवहन विभाग और पुलिस के जिम्मेदार कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में बनी हुई है।सूत्रों के अनुसार डबल डेकर बसों के चालक और उनके दलाल दूसरे प्रदेशों की सवारियों को फोन कर या बुलाकर कम किराए का लालच देते हैं। उसके बाद बसों में भूसे की तरह यात्रियों को ठूंसकर रात-दिन जोखिम भरा संचालन किया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि ये बसें हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ती हैं और ओवरलोडिंग के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कई बार हादसे होने के बावजूद विभागीय कार्रवाई न होने से संचालकों के हौसले और बुलंद दिखाई दे रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार विभागों का मौन रवैया यह सवाल खड़ा करता है कि आखिर नियमों को ताक पर रखकर चल रहे इस अवैध परिवहन को संरक्षण किसका मिल रहा है।क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि अवैध बस संचालन पर रोक लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि यात्रियों की जान जोखिम में न पड़े।
कुछ दिन पहले डबल डेकर बस के अड्डे को खत्म किया गया था……
शहीद पथ और किसान पथ पर डबल डेकर बसों के हादसों के बाद मोहनलालगंज बनी रोड पर एक ढाबे में डबल डेकर बसों का संचालन होने पर यहां से हटवाया गया था।इसके कुछ दिन बाद ही डबल डेकर बसों का संचालन करने वालों ने अपना नया और गुप्त अड्डा रायबरेली प्रयागराज हाइवे पर मोहनलालगंज पुलिस चौकी के पास स्थित ढाबे को बना लिया है।
