मृतक के दाहिने हाथ पर गुदे नाम के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस
लखनऊ। मोहनलालगंज में मंगलवार दोपहर सनसनी फैल गई जब साइन विहार कॉलोनी, बीसीसी हाइट्स कट के सामने नहर किनारे एक युवक का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मंगलवार दोपहर लगभग 1:30 बजे पीआरवी को सूचना मिली कि नहर के पास एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि करीब 35–40 वर्ष का अज्ञात पुरुष गमछे के सहारे फंदे पर लटका हुआ है। तलाशी के दौरान मृतक के पास से कोई मोबाइल, पहचान पत्र या पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला।हालांकि युवक के दाहिने हाथ पर ‘केशव राम श्री लालधर गिरी पिता जी’ नाम गुदा हुआ मिला है, जिसके आधार पर पुलिस पहचान स्थापित करने में जुट गई है। आसपास के इलाकों, थानों और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।फिलहाल मौत के कारण और परिस्थितियों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
