लखनऊ । यशोधरा लॉन सोहावा में आयोजित शादी समारोह के दौरान रविवार देर रात मामूली बात पर हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। प्रार्थी पुष्पेन्द्र यादव माती, लखनऊ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दिनांक 30 की रात लगभग 10:30 बजे अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने यशोधरा लॉन आया था।
समारोह के दौरान पानी का ग्लास गलती से मनोज कुमार के ऊपर गिर गया, जिसकी माफी तत्काल मांग लेने के बावजूद मनोज के पुत्रों ऋषभ यादव, शुभम यादव तथा उनके साथी अखिलेश यादव प निवासी गौरी बाजार सरोजनी नगर ने गाली-गलौज शुरू कर दी।मना करने पर तीनों आरोपियों ने एकराय होकर लात-घूंसों व खाना बनाने वाले लोहे के कलछुल से पुष्पेन्द्र पर हमला कर दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर घायल को बचाया।घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने व आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
