ब्लॉक प्रमुख विकास पुरुष ओमप्रकाश शुक्ला बिंदेश्वरी के प्रयासों से क्षेत्र में तेजी से बदल रही तस्वीर…….
मोहनलालगंज। लखनऊ,विकासखंड मोहनलालगंज क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार पिछले कुछ वर्षों में तेज हुई है। स्थानीय निकायों में इसके नेतृत्वकर्ता के रूप में ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला बिंदेश्वरी का नाम लोगों की जुबान पर है। क्षेत्र में लगातार हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को लेकर ग्रामीण अब उन्हें विकास पुरुष के नाम से संबोधित करने लगे हैं।बताया जाता है कि विकासखंड के लगभग हर ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग मार्गों के निर्माण का कार्य प्राथमिकता के साथ कराया गया है। जिन सड़कों का निर्माण आजादी के बाद भी नहीं हो पाया था, उन रास्तों को भी दुरुस्त करते हुए पक्की सड़कें बनाई गई हैं।इसी कड़ी में मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख ने ग्राम पंचायत दाऊदनगर में नव निर्मित इंटरलॉकिंग रोड तथा अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण किया। उनके पहुंचते ही ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत करते हुए विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों की प्रतीक्षा के बाद उनके गांव को पक्के रास्तों की सौगात मिली है, जिससे आवाजाही के साथ विकास कार्यों में भी गति आएगी।
उद्घाटन समारोह के दौरान क्षेत्रीय प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुभाष पांडे, राजेश पांडे, प्रधान कुलवंत सिंह, अजमेर सिंह, रामकिशोर, परीदीन, पंचायत सचिव अकरम अंसारी सहित अनेक ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि विकासखंड मोहनलालगंज में सभी ग्राम पंचायतों का संतुलित और समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है तथा इसी प्रतिबद्धता के साथ आगामी दिनों में भी जनहित के कार्य जारी रहेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि हाल के वर्षों में दाऊदनगर समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुए निर्माण कार्यों से लोगों की वर्षों पुरानी समस्याएं समाप्त होने लगी हैं, जिससे आमजन में खुशी का माहौल है।
