स्थलीय निरीक्षण में पत्रावलियों की समीक्षा, मजदूरी भुगतान व्यवस्था और कार्य प्रगति का किया सत्यापन…..
मोहनलालगंज।लखनऊ,विकासखंड मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत समेसी में मंगलवार को मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न कार्यों की सोशल ऑडिट टीम ने विस्तृत जांच की। इस दौरान मनरेगा लोकपाल डॉ. आर.आर. जैसवार ने मौके पर पहुंचकर कार्यस्थलों का निरीक्षण किया तथा पत्रावलियों से लेकर श्रमिकों की उपस्थिति, मजदूरी भुगतान व्यवस्था और कार्य की प्रगति का स्थलीय सत्यापन किया।निरीक्षण के दौरान लोकपाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता सर्वोपरि है और किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने वाली महत्वपूर्ण योजना है, इसलिए प्रत्येक प्रक्रिया पूरी ईमानदारी और जवाबदेही के साथ पूरी की जानी चाहिए। उन्होंने श्रमिकों से भी बातचीत कर उनकी मजदूरी, सुविधाओं और कार्य परिस्थितियों के बारे में फीडबैक लिया।डॉ. जैसवार ने कहा कि सोशल ऑडिट का उद्देश्य ही यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र श्रमिक मजदूरी से वंचित न रहे और सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरे हों। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी रजिस्टर समय से अपडेट किए जाएं, भुगतान में देरी न हो और कार्यस्थल पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहें।
इस दौरान बीडीओ मोहनलालगंज आशुतोष श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत अशोक यादव, ग्राम प्रधान अशोक कुमार रावत, पंचायत सचिव केपी सिंह, ग्राम रोजगार सेवक प्रतिनिधि उमाशंकर, बीआरपी रामनाथ, समुदाय सदस्य मनोहर लाल, सुमन देवी, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने मनरेगा कार्यों की स्थिति पर अपने सुझाव भी दिए, जिन्हें सोशल ऑडिट टीम द्वारा नोट किया गया।ग्राम पंचायत में जारी कार्यों की गुणवत्ता, मजदूरी भुगतान और दस्तावेजी सत्यापन को लेकर की गई इस व्यापक जांच को ग्रामीणों ने सकारात्मक बताते हुए पारदर्शिता को मजबूती देने वाला कदम बताया।
