हिमाचल प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, राष्ट्रीय सचिव, उत्तराखंड के सह प्रभारी, सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विस्तार से हुई चर्चा
लालगंज/ रायबरेली – उत्तर प्रदेश में हो रहे मतदाता सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम में संगठन के बड़े से लेकर छोटे कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को मिलकर मतदाताओं के पंजीकरण कराने के साथ बी एल ओ को सहयोग करें तथा तय सीमा में अपने गांव क्षेत्र मोहल्ले का कार्य होना एक चुनौती भी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण में जानकारी प्राप्त हुई है न तो बी एल ओ मतदाताओं को डबल फॉर्म दे रहे हैं और ना ही पावती रसीद दे रहे हैं जिससे मतदाताओं में आशंका व असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसके लिए ऑनलाइन कंप्यूटर व मोबाइल से भी अपना पंजीकरण कर लेना आवश्यक है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव व हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्यान एवं बागवानी बोर्ड के वाइस चेयरमैन (दर्जा प्राप्त मंत्री) तथा सरेनी विधानसभा के समन्वयक सुरेंद्र शर्मा ने नगर कांग्रेस लालगंज की कार्यकर्ताओं की बैठक में व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि बिना प्रशिक्षण पाए कर्मचारियों को कार्य सौंप देना सरकार की अक्षमता है जिसमें चुनाव आयोग की नियत साफ नहीं दिखती ।बैठक की अध्यक्षता नगर कांग्रेस कमेटी लालगंज के अध्यक्ष प्रतीक शर्मा ने किया तथा संचालन उपाध्यक्ष उर्फ लाला सोनी ने किया। बैठक को जिला कोषाध्यक्ष दीपेंद्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता महेश प्रसाद शर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, लालगंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद रामू सिंह, राकेश भदौरिया ,अनूप बाजपेई, उपाध्यक्ष रौनक भदौरिया वीरेंद्र सिंह कृष्ण त्रिवेदी मित मिश्रा, फारूक राणा ,दिनेश दीक्षित, रमेश पासवान, विक्की भदवरिया, शशिकांत शर्मा कौशिक गुप्ता मोहम्मद इलियास अरशद विनय चौरसिया,प्यार मोहम्मद लाल,शीलू त्रिवेदी ने भी संबोधित किया। महावीर होटल में आयोजित बैठक में नगर के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकरताओ की की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
