मोहनलालगंज, लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के कुर्मिनखेड़ा मजरा उतरावा में एक गरीब किसान की पुश्तैनी भूमि पर दबंगई के बल पर कब्जा करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित रामकुमार पुत्र स्वर्गीय राधेलाल ने शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर अधिकारियों को शिकायतपत्र सौंपा और पूरा घटनाक्रम सामने रखा।पीड़ित के अनुसार, कृषि भूमि के सामने स्थित आबादी की जमीन पर उनका परिवार पिछले 30 वर्षों से कब्जे में है और उनके पिता का अंतिम संस्कार भी इसी भूमि पर किया गया था, जो परिवार की भावनाओं से गहराई से जुड़ी है।बताया गया कि डीह गांव के सगीर अली, शब्बीर अली और नफीस अली पुत्रगण सादिक अली पहले भी मौरंग डालकर कब्जा करने का प्रयास कर चुके हैं। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा चेतावनी देने के बावजूद दबंगों ने दोबारा मौरंग गिरवाकर कब्जे की कोशिश शुरू कर दी है।रामकुमार ने बताया कि 29 नवंबर को निगोहां थाना में पहली शिकायत तथा 2 दिसंबर को दूसरी बार प्रार्थना पत्र दिया, परंतु कोई ठोस कार्रवाई न होने से विपक्षियों का मनोबल बढ़ गया है। गरीब किसान ने कहा कि वह असहाय है जबकि विपक्षी अत्यधिक प्रभावशाली होकर लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिससे परिवार डर के साए में जी रहा है।तहसील दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने मांग की कि मौके पर पैमाइश कराकर जमीन का सत्यापन कराया जाए तथा दबंगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अवैध कब्जा रोकने हेतु कड़ी कार्रवाई की जाए। अधिकारियों ने मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
