मोहनलालगंज।मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र में चौमुखी विकास को लेकर पहचान बना चुके ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला बिंदेश्वरी ने एक बार फिर जनहित में सराहनीय कार्य कर क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया है। कई वर्षों से मदनखेड़ा से सुखना खेड़ा तक नहर की पटरी पर स्थित लगभग नौ सौ मीटर लंबा खड़ंजा मार्ग जर्जर हालत में पड़ा हुआ था, जिससे राहगीरों, व्यापारियों और ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
स्थानीय लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला ने मार्ग की मरम्मत कराई। सड़क दुरुस्त होने के बाद जहां एक ओर दुर्घटनाओं की आशंका कम हुई है, वहीं दूसरी ओर सैकड़ों व्यापारियों और दैनिक आवागमन करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। मार्ग की मरम्मत होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला बिंदेश्वरी ने कहा कि जनता के हित में कार्य करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि वे हमेशा से जनसमस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहे हैं और आगे भी क्षेत्र के विकास तथा जनता की सुविधाओं के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
वहीं पंचायत सदस्य मनोज कुमार कश्यप ने ब्लॉक प्रमुख के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मदनखेड़ा से सुखना खेड़ा तक जर्जर पड़े खड़ंजा मार्ग की मरम्मत कराकर ब्लॉक प्रमुख ने सराहनीय पहल की है। इस कार्य से न केवल स्थानीय व्यापारियों को लाभ मिला है, बल्कि रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भी सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिली है।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस तरह के जनहितकारी कार्यों से ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला आम जनता के सच्चे हमदर्द के रूप में उभरकर सामने आए
