लखनऊ। निगोहां कस्बे के समीप एक खाली पड़े मैदान में बड़ी संख्या में बाहरी लोगों द्वारा टेंट लगाकर रहने की सूचना से ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। गांव के बाहर अचानक बाहरी लोगों की मौजूदगी को लेकर लोगों में आशंका का माहौल बन गया, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज अनूप तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में टेंट में रह रहे लोगों ने बताया कि वे सभी देवरिया जनपद के निवासी हैं और गांव-गांव घूमकर खेलकूद एवं सर्कस जैसे कार्यक्रम दिखाकर अपना जीवन यापन करते हैं।पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी लोगों के पहचान पत्रों की गहनता से जांच की और उनके बताए गए पते व पहचान का सत्यापन किया। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई। इसके बावजूद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने उन्हें बिना अनुमति गांव के बाहर ठहरने से मना किया और अपने गृह जनपद लौटने के निर्देश दिए। कस्बा इंचार्ज अनूप तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। किसी भी बाहरी व्यक्ति या समूह के लंबे समय तक बिना सूचना ठहरने की स्थिति में जांच की जाती है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस की तत्परता से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली।
