मोहनलालगंज। लखनऊ,विकासखंड मोहनलालगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को प्रदेश सरकार के निर्देश पर विशेष ग्राम सभा बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों एवं मनरेगा श्रमिकों को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण वीबी जी राम जी के बारे में जागरूक करना रहा।विशेष ग्राम सभाओं में बड़ी संख्या में मनरेगा श्रमिकों, महिला समूहों और ग्रामीणों ने सहभागिता की। बैठकों के दौरान योजना के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली, रोजगार के नए अवसरों, ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करने की दिशा में इसके महत्व तथा मनरेगा के स्थान पर लागू किए जा रहे नए प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने सरल और सहज भाषा में ग्रामीणों की जिज्ञासाओं का समाधान किया, जिससे ग्रामीण योजना को भली-भांति समझ सकें।
ग्राम सभाओं में संबंधित ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सेवक सक्रिय रूप से मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि वीबी जी राम जी योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ-साथ आजीविका के स्थायी साधन विकसित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
इस मौके पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उदय राज शर्मा ने बताया कि विकासखंड मोहनलालगंज के सभी गांवों में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक ग्रामीण और श्रमिक को योजना की संपूर्ण जानकारी मिले और वे भविष्य में इसका अधिकतम लाभ उठा सकें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे योजनाओं से जुड़ी जानकारी समय-समय पर पंचायत स्तर से प्राप्त करते रहें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें।
ग्राम सभा बैठकों में ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और रोजगार व आजीविका से जुड़े सवाल रखे, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया।
