सीसीटीवी से खुली पोल,दरोगा की लापरवाही उजागर
मोहनलालगंज। संवाददाता
गौरा मोड़ पर रविवार सुबह एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, गनीमत रही कि बाइक सवार जयप्रकाश जायसवाल समय रहते कूदकर अपनी जान बचा सके। हादसे के बाद फरार होते ट्रक ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा और पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई ड्राइवर पर करने के बजाय उल्टे पीड़ित जयप्रकाश को ही कोतवाली ले जाकर हवालात में डाल दिया।
घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली उजागर हो गई। फुटेज सामने आते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा और पुलिस अधिकारियों पर सवाल खड़े होने लगे।
गौरा निवासी जयप्रकाश जायसवाल सुबह मोहनलालगंज जा रहे थे। गौरा मोड़ पर रायबरेली हाईवे क्रॉस करते समय निगोहां की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन जयप्रकाश सतर्कता से कूदकर बच निकले। उधर, भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
आरोप है कि मौके पर पहुंचे सब-इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने पीड़ित की बात सुनने के बजाय उससे बाइक की चाबी और मोबाइल छीनकर उसे थाने ले जाकर लॉकअप में डाल दिया। कुछ ही देर में आसपास लगे कैमरों की फुटेज वायरल हुई तो एसएचओ बृजेश कुमार त्रिपाठी समेत अधिकारियों ने दारोगा को फटकार लगाकर पीड़ित को छुड़वाया।
मामला तूल पकड़ने पर पीड़ित को कानूनी कार्रवाई का भय दिखाकर ट्रक ड्राइवर से समझौता करा दिया गया और अफसरों को प्रकरण निपटाने की जानकारी दे दी गई। लेकिन सोशल मीडिया पर फैल रहे आक्रोश को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच कराकर संबंधित दारोगा के खिलाफ रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने और कार्रवाई का आश्वासन दिया
