बदहाल लखनऊ रेलवे क्रासिंग-तौधकपुर मार्ग निर्माण/मरम्मत के संदर्भ में की शिकायत
रायबरेली – मंडलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज बचत भवन रायबरेली में जनता दर्शन आयोजित हुआ।
जनता दर्शन में युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने लालगंज ब्लाक/तहसील अंतर्गत बदहाल लखनऊ रेलवे क्रासिंग-तौधकपुर मार्ग निर्माण/मरम्मत के संदर्भ में एक शिकायती पत्र मंडलायुक्त को सौंपकर इसके निर्माण और निर्माण होने तक मरम्मत की माँग की। जिस पर मंडलायुक्त ने जिला पंचायत व लोकनिर्माण विभाग के एक्सईएन को मार्ग निर्माण व निर्माण होने तक अतिशीघ्र मरम्मत किये जाने का निर्देश दिया।
भारतीय किसान यूनियन(दद्दू गुट) के अध्यक्ष गंगाप्रसाद(रजोल दद्दू भाई) ने किसानों व नागरिकों को आने-जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए डलमऊ नगर पंचायत अंतर्गत पड़वा नाला के पक्के निर्माण की माँग करते हुए एक शिकायती पत्र मंडलायुक्त को सौंपा जिस पर मंडलायुक्त ने डलमऊ नगर पंचायत को निर्देशित किया।
डलमऊ ब्लाक के बरारा बुजुर्ग निवासिनी मीरा ने पात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास न मिलने की शिकायत की जिस पर मंडलायुक्त ने सम्बंधित विभाग को निर्देशित कर समस्या का समाधान करने को कहा।