![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-04-at-7.03.26-PM-1024x461.jpeg)
लालगंज/रायबरेली -आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के कारखाना परिसर में स्थित प्रशासनिक भवन में सतर्कता विभाग द्वारा आज सतर्कता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में यांत्रिक विभाग के शैलशॉप, बोगीशॉप, व्हीलशॉप, और प्रोगेस एवं फर्निशिंग अनुभाग में कार्यरत अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों को नियामनुसार एवं पारदर्शाी तरीके से कार्य के निष्पादन हेतु दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर संजय तिवारी वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी के द्वारा अनुुबंधों के निष्पादन पर केस स्टडी के माध्यम से संबंधित विषय पर व्याखान दिया। इसी कड़ी में आगे डिप्टी सीएमई/एस एवं बी प्रोग्रेस और डिप्टी सीएमई/एफपी ने भी सतर्कता पर अपने विचार रखे।
इस संगोष्टी में उत्पादन से जुडे यांत्रिक विभाग के अधिकारियों एवं उनके अधीन कार्यरत पर्यवेक्षकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर आरेडिका के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।