
लखनऊ। कहने को तो निगोहां के बिजली उपभोक्ता लखनऊ जिले में रहते है पर बिजली पोसी जिलेरायबरेली से मिलती है तब जाकर निगोहा के 80 गांवों के घरों में बिजली जल रही है लंबी लाइन होने की वजह से आयेदिन 33 हजारलाइन में फाल्ट हो जाती जिसके चलते बिना बिजली के घण्टो रहना पड़ता है। रविवार को भी फाल्ट होने के चलते उपभोक्ताओं को छ घण्टे बिना बिजली के बिताने पड़ोउपभोक्ता उमेश कुमार, पुपुन तिवारी, निगोहा ग्राम प्रधान अभयकांत दीक्षित बताते है कि वैसे तो हम लोग लखनऊ जिले के निवासी है और हर काम लखनऊ जिले में होते है पर बिजली के मामले में हम लोग रायबरेली केमाने जाते है।क्योंकि निगोहा पावर हाउस को बिजली रायबरेली से मिलती है तब जाकर यहां से निगोहा वासियो को बिजली मिलती हैाप्रधान अभय ने बताया जब निगोहा में पावर हाउस का निर्माण हुआ तो यहां से रायबरेली तक जो लाइन तैयार की गई उसमे कुछ लापरवाही और जल्दबाजी की गई जिसके चलते 33 हजार लाइन में आये दिन फाल्ट आ जाता है।