
रायबरेली ,बछरांवा। बछरांवा के सब्जी गांव में शुक्रवार को ” मेरी माटी मेरा देश” पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम ग्राम प्रधान भगवानदीन की अगुवाई में किया गया।
कार्यक्रम तहत गांव के अमृत सरोवर तालाब की मिट्टी को हाथ में लेकर कलश में इकट्ठा कर पंचप्रण किया गया ” मेरी माटी मेरा देश ” गीत का गायन प्रस्तुत कर गांव में चारों दिशाओं से प्रतीक के रूप में देशभक्ति के गगनभेदी नारे लगाए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्राम पंचायत सचिव अजय कुमार द्वारा ग्रामीणों को आजादी का महत्व बताया।साथ ही शपथ भी दिलाई गई।
सचिव ने बताया कि अमृत सरोवर की कलश में एकत्रित की गई मिट्टी को ब्लाक ले जाया जाएगा। इस अवसर पर रोजगार सेवक सहदेव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।
संवादाता किशन कुमार