
» विशेष भूमि विवाद निस्तारण दिवस पर दिये निस्तारण के निर्देश
लखनऊ, मोहनलालगंज तहसील में मगंलवार को आयोजित विशेष भूमि विवाद निस्तारण दिवस में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये। पहली शिकायत सुभाष सावलानी निवासी इन्द्रानगर, लखनऊ ने करते हुये बताया गोसाईगंज मे मोहारीकला में गांटा स०-780 जो कि सरकारी अभिलेखो में ऊसर दर्ज है उसे तथा कथित भू-दान समिति के मनगढ़त व्यक्तियों के द्वारा कब्जा कर बेच दिया गया है।शिकायकर्ता ने उक्त सरकारी हुये हैं। जमीन से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की। दूसरी शिकायत राज किशोर मिश्र निवासी दुलारमऊ ने करते हुये बताया उनकी ग्राम पंचायत में स्थित करोड़ो की बेशकीमती
सरकारी खलिहान, खाद के गड्ढो, बजर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर एक कम्पनी ने प्लाटिगं करने के साथ ही सड़क बनवा रही है। ग्राम प्रधान सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जा रोकने की बजाय चुप्पी साधे हुए है तीसरी शिकायत भाजपा के बूथ उपाध्यक्ष नमो नारायण पांडे ने करते हुये भौदरी गांव में सरकारी खाद के गड्ढो की जमीन पर कुछ लोगो पर वर्मा समेत अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की। एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने सभी शिकायतों को गम्भीरता से लेते राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर जांच के बाद सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे हटाये जाने के आदेश दियें। इस मौके पर मोहनलालगंज कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षण प्रवीण कुमार गौतम, नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा उपनिरीक्षक व राजस्वकर्मी मौजूद रहें।