
लखनऊ I निगोहां थाना क्षेत्र के हरवंशखेड़ा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गयी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा वही परिजनो ने किसी जहरीले जीव के काटने से मौत होने की आंशका जताई हैं।
पीएम में महिला की मौत का कारण स्पष्ट ना होने पर डाक्टरो ने जांच के लिये हार्ट व विसरा प्रिजर्व किया हैं। निगोहा के हरवंशखेड़ा में बनवारी अपनी पत्नी शिखा लोधी (28 वर्ष) व एक बेटी के साथ रहता है। बनवारी ने बताया की शुक्रवार रात उनकी पत्नी शिखा अपने बेड पर लेटी थी ओर देर रात अचानक से जोर से चिल्लाई तो पूछने पर पत्नी ने बताया उसको किसी अज्ञात जीव ने काट लिया है। जिसके थोड़ी देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो आनन फानन इलाज के लिये अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गया। इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पोस्टमार्टम में महिला की मौत का कारण स्पष्ट ना होने पर डाक्टरो ने जांच के लिये हार्ट