
बेलहनी – ऐहार संपर्क मार्ग में जलभराव व गड्ढे ही गड्ढे
डलमऊ, रायबरेली। बेलहनी – ऐहार रेलकोच संपर्क मार्ग से गुजरना है तो जान का जोखिम लेना होगा क्योंकि इस राह में बड़े-बड़े गड्ढे हो
गए हैं। इस बदहाल संपर्क मार्ग को लेकर गांव के लोगों में भी भारी आक्रोश
है। भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे। बरसात हुई तो लोगों ने चैन की सांस ली
लेकिन वही बरसात का पानी सड़कों पर जी का जंजाल बन गया है।
दरअसल डलमऊ तहसील क्षेत्र के
बेलहनी से ऐहार संपर्क मार्ग से रजऊ
का पूरवा, पूरे माता दिन का पुरवा,
मोहन सिंह का पूरवा, तिलंगा का
पुरवा, भीटी सहित आदि गांव के
लोगों का आगमन होता है। प्रतिदिन
हजारों लोगों का आवागमन होता है।
लेकिन संपर्क मार्ग इतना बदहाल हो
गया है कि लोगों का निकलना तो दूर
चलना भी दूभर हो गया। समाज सेवी
सोनू यादव का कहना है कि यहां के
लोग बचपन से बूढ़े हो गए हैं लेकिन आज तक पक्की सड़क गांव वाले
को देखने को नहीं मिली है। अधिकारियों को भी कई बार इस बदहाल मार्ग
को लेकर ध्यान दिलाया गया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। कांग्रेस के
नेता रितिक जायसवाल का कहना है कि सरकार गड्ढा मुक्त का दावा जरूर
करती है लेकिन सरकार के नुमाइंदे सरकार की छवि को धूमिल करने से
बाज नहीं आते हैं आए दिन लोग बदहाल सड़क पर चल कर चोटिल हो
रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।