लखनऊ। निगोहां के मीरखनगर गांव निवासी त्रिकुट कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते रविवार की रात आठ बजे वो अपनी स्पेलेंटर प्लस बाइक UP32 KL9710 से निगोहां स्टेशन रोड पर स्थित हेयर ड्रेसर के यहां दाढी सेट कराने गया था, जहां दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर दाढी सेट कराने लगा, इसी बीच बैखोफ चोर ने बाहर खड़ी उसकी बाइक उड़ा दी,दाढी सेट कराने के बाद जब बाहर निकला तो देखा बाइक गायब थी,काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नही चल सका।