लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में बीते रविवार की रात शराब के नशे में धुत देवर ने गाली-गालौज का विरोध करने पर अपनी भाभी व भतीजियों की लाठी-डंडो से पिटाई के बाद ईट से वार कर सिर फोड़ कर लहूलूहान कर दिया। पीड़िता ने घायल बेटियों संग सोमवार को थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया। निगोहां के करनपुर गांव निवासी सुमन ने बताया बीते रविवार की रात सात बजे के करीब शराब के नशे में धुत देवर जागेश्वर अपनी पत्नी सुमन व बेटे धर्मेंद्र व बेटी पुष्पा के साथ दरवाजे पर आ धमके ओर गाली-गालौज करने लगे, मना करने पर चारो ने लाठी-डंडो से बुरी तरह पिटाई कर दी, बीच बचाव को आयी बेटियों रजंना व अर्चना पर ईट से हमला कर सिर फोड़ कर लहूलूहान कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें। पीड़िता सुमन ने बताया पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो जांच की बात कहकर बैरंग वापस कर दिया। इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।