लखनऊ । गोसाईंगंज में मां की डांट से नाराज होकर राजा (20) ने फांसी लगा ली। शव फंदे से लटकता देखकर परिजनों के होश उड़ गए। गोसाईंगंज के रसूलपुर आशिक अली गांव निवासी राजा पिता रामेश्वर के साथ खेती करता था। सोमवार रात राजा की मां गुड़िया से किसी बात पर कहासुनी हो गई। इस पर मां ने उसे डांट दिया। इससे नाराज होकर राजा अपने कमरे में चला गया। काफी देर बाद तक नहीं निकलने पर घरवालों ने कई बार आवाज दी पर जवाब नहीं आया। मां कमरे में गई तो राजा पंखे से फंदे के सहारे लटका था । आनन-फानन में परिवार वाले उसे फंदे से उतारकर गोसाईंगंज सीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया । इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।