लखनऊ | बॉडीबिल्डर मिस्टर आगरा और मिस्टर यूपी की प्रतियोगिता में निगोहां गांव के बॉडी बिल्डर मो० साहिल ने तीसरा स्थान पाकर गांव का नाम रौशन किया। आगरा में हुए इस प्रतियोगिता में अलग अलग प्रान्त के करीब 400 बॉडीबिल्डरों ने हिस्सा लिया जिसमे मो० साहिल ने मिस्टर यूपी 75 केजी पर तीसरा स्थान प्राप्त किया जिन्हें मिस्टर यूपी का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। सोमवार देर रात गांव पहुंचने पर साहिल का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत कियानिगोहां गांव निवासी मो० साहिल निगोहां कस्बे में यूनिक फिटनेस जिम के संचालक है साहिल ने बताया वह काफी समय से बॉडी बनाने और शरीर को फिट रखने में लगातार मेहनत कर रहें है । वहीं रविवार देर शाम आगरा में हुई बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता में उन्होंने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में उनके अलावा अलग अलग जगहों से करीब 400 लोगों ने भी हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में उन्होंने तीसरा स्थान पाकर मिस्टर यूपी 2023 के अवार्ड से सम्मानित किया गया। सोमवार देर रात गांव पहुंचने पर साहिल का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया ।