
पुरवा संवाददाता श्रीपाल
उन्नाव। पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कटहर की रहने वाली आस्था पुत्री स्व शैलेसने आज दिनांक 17/10/23 को थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर कहा कि मेरे पिता की मृत्यु के बाद से ही मेरे पारिवारिक चाचा ने मुझे और मेरी मां और बहन को अपनी दबंगई के बल पर घर से बाहर निकाल दिया फिर हम लोग पास में बने मंदिर में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं हम लोगों को मेरी ही जमीन पर कब्जा किया हुआ है और हम लोग ने कई प्रार्थना पत्र इसके पूर्व दे चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है और हमारे संवाददाता ने आस्था द्विवेदी से पूछा प्रार्थना पत्र जो आपने थाने में दिया है उसे पर थाना प्रभारी ने क्या कहा तो उन्होंने कहा प्रार्थना पत्र ले लिया है और कहा है की जांच करवाने के बाद इस पर कार्यवाही की जाएगी अब देखना यह है कि इस पीड़ित गरीब परिवार की शासन प्रशासन क्या मदद करता है