श्रीपाल संवाददाता पुरवा।
उन्नाव। पुरवा तहसील के अन्तर्गत ग्राम पत्योला दासी की रहने वाली जगराना पत्नी स्व सुखराम का 60 वर्ष पुराना आम का पेड़ तेज़ आंधी और तूफान बारिश से भर भर कर पूरी तरह गिर गया है इस आम के पेड़ से गिरने से विधवा किसान जागरण को काफी नुकसान उठाना पड़ा यह गरीब महिला है इस पेड़ के नीचे रामपाल की भैंस बंधी थी तेज आंधी और बारिश की वजह से वह अपनी भैंस को खोल रहे थे कि अचानक पेड भरभरा कर जमींदोज हो गया वह तो गलीमत रहीं की की रामपाल को गंभीर चोटे आई इस अचानक मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए सभी किसानों को भारी नुकसान हुआ है किसी की धान की फसल गिर गई विधवा के आम के पेड़ के गिरने से विधवा जागरण को काफी नुकसान हुआ है अब इस पर देखना यह है की शासन प्रशासन इस नुकसान की भरपाई करेगा कि नहीं