निगोहा।संवाददाता
सर से पिता का साया उठा तो बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी कालेज के प्रबंधक ने सोमवार घर पहुचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बेटी काव्या को इंटर तक कालेज में निःशुल्क पढ़ाने का जिम्मा लेते हुए बेटी की माँ को कालेज में इंटर तक निःशुल्क पढ़ाने का पत्र सौंपा।
निगोहा के अहिनवार गांव के रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड मनीष उर्फ सोनू 32 का शनिवार अचानक हर्दयगति रुकने से मौत हो गयी।रविवार परिजनों ने गांव में अंतिम संस्कार कर दिया।वही रघुनाथ खेड़ा के निजी एसबीएन इंटर कालेज में कक्षा 3 में पढ़ने वाली बेटी काव्या की पढ़ाई की चिंता माँ सरला देवी को सता रही थी।इसी बीच सोमवार जानकारी होने पर कालेज के प्रबंधक अमरेंद्र सिह स्कूल स्टाफ के साथ मृतक सिक्योरिटी गार्ड के घर पहुचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की इस दौरान बेटी काव्या की पढ़ाई पर चर्चा हुई मा सरला देवी ने अब वो अपनी बेटी को निजी स्कूल में नही पढा पाएगी यह सुनकर कालेज प्रबंधक अमरेंद्र सिह ने बेटी काव्या को अपने कॉलेज में इंटर तक निःशुल्क पढ़ाने की जिम्मेदारी लेते हुए मा सरला को कालेज की तरफ निःशुल्क पढ़ाये जाने का पत्र सौंपा।