लखनऊ। निगोहां कस्बे में दो किन्नरों के गुटों में क्षेत्र बटवारों के वसूली को लेकर कस्बे की एक होटल के पास दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों तरफ ईंट पत्थर और लोहे के रॉड चलें दोनों तरफ से वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। मारपीट में दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक किन्नर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को लेकर थाने चली और दी गई तहरीर पर दोनों तरफ से मामला दर्ज कर घायलों का उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा।
बछरावां सब्जी मंडी के रहने वाली किन्नर सावन और नगराम की रहने वाली किन्नर सोनिया के बीच निगोहां क्षेत्र की वासुली को लेकर काफी दिनों से दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा है सोमवार को सावन किन्नर अपने 5-6 साथियों के साथ त्यौहारी वसूलने के लिए निगोहा कस्बे आई हुई थी आरोप है की वसूली के दौरान एक होटल दुकानदार ने उससे कहा कि इस एरिया में सोनिया किन्नर आती हैं हम त्यौहारी उसे देते हैं इस पर सावन ने सोनिया किन्नर को मौके पर बुलाया सोनिया भी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंची जब दोनों पक्ष आमने-सामने हुए तो वसूली की बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर दोनों पक्षों में लाठी डंडे लोहे की रॉड से मारपीट होने लगी इस दौरान दोनों तरफ से लाई हुई चार पहिया के दो वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। वहीं इस मारपीट में एक पक्ष से प्रियंका सिंह रघुवंशी, वैशाली, गौरी , तनु और सावन घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष से सोनिया किन्नर, और कार चालक सलमान, उसकी मां सुगरा चोटिल हो गई।
इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से दि गई तहरीर पर मारपीट बलवा समेत कई धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है।