निगोहां। निगोहां में कांवरिया मंडल द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे विशाल भोग यात्रा भी निकाली गायी, वहीं चौराहे के व्यापारियों ने भी दुकानें बंद कर बढ़ – चढ़ कर भंडारे में सहयोग किया। यात्रा में स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा।
निगोहां क्षेत्र के लगभग 300 भक्त कांवर लेकर बाबा बैजनाथ धाम गए थे, जिसके उपलक्ष्य में सोमवार को शुभम गुप्ता, विनीत मिश्र, रिंकू सिंह, उत्तम सिंह, सौरभ मिश्र, मनुज सोनी, राम सिंह, शुभम सिंह, पिंकू सहित निगोहां कांवरिया मंडल ने निगोहां के नगराम मोड़ चौराहे पर भंडारे का आयोजन किया, जिसमे भक्तो ने निगोहां से भंवरेश्वर मंदिर तक भोग यात्रा निकाली और शिवलिंग पर पूड़ी-सब्जी, छोला – चावल, कढ़ी, खीर, हलुआ और बूंदी का भोग लगाया। वही चौराहे के व्यापारियों ने भी सोमवार को अपनी दुकानें बंद कर भंडारे में सहयोग किया।
भंडारे में निगोहां प्रधान अभय कांत दीक्षित, मुकेश मिश्रा, पटसा प्रधान प्रतिनिधि पिंकू द्विवेदी, कुलदीप सिंह सहित हजारों की संख्या में भक्तो ने पहुंचकर प्रसाद प्राप्त किया और हर हर महादेव के जयकारे लगाए। भोग यात्रा से लेकर भंडारा स्थल तक निगोहां पुलिस भी मौजूद रही।