
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के कुढा गांव निवासी मुनीश मिश्रा ने बताया शनिवार की देर शाम अपने दुधारू पशुओ को चराने के बाद वापस घर लेकर आ रहा था, तभी पुरानी रंजिश को लेकर रामकुमार ने अपने भाईयों प्रेम कुमार, बच्चूलाल व बेटे उत्कर्ष समेत जितेन्द्र कुमार के साथ मिलकर अपने दरवाजे पर लाठी-डंडो व लोहे की राड से हमला कर बुरी तरह पिटाई कर गम्भीर रूप से घायल कर जान से मारने की कोशिश की। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल मुनीश को कोतवाली लेकर पहुंचे ओर पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद परिजन घायल मुनीश को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट, बलवा, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है