
लखनऊ । निगोहां के परसपुर ठट्टा गांव में रायल्टी के मानको का उल्लंघन कर रात्रि में मिट्टी खनन करने के बीते कई दिनो से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेजो को संज्ञान में लेकर एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बीते शनिवार की रात जांच के लिये दो नायाब तहसीलदारो अनुपम वर्मा,प्रवेश कुमार समेत राजस्व व पुलिस की सयुक्त टीमो को जांच के लिये परसपुर-ठट्ठा गांव में खनन स्थल पर मौके पर भेजा तो रात्रि में खनन होता नही मिला।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया बाला जी कन्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा रायल्टी लेकर खनन का कार्य किया जा रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को संज्ञान में लेकर शनिवार की देर रात नायाब तहसीलदारो के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को जांच के लिये मौके पर भेजा गया, लेकिन रात्रि में खनन होना नही पाया गया | फिर भी राजस्व टीम को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं।