
लखनऊ । मोहनलालगंज ब्लाक कार्यालय के पास रविवार को हाइवे की एक पटरी पर राग साइड जा रहे ई रिक्शा से बाइक टकरा गयी, दुर्घटना में बाइक सवार दम्पति गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस घायल दम्पति को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी, जहां मौजूद डाक्टर ने दम्पति की हालत गम्भीर देखते हुये इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।कृष्णानगर के बरीगंवा निवासी रामेश्वर ने बताया रविवार को वो अपनी पत्नी श्याम कुमारी के साथ बाइक से नगराम के गढी में अपने बीमार भांजे को देखने गये थे,जहां से शाम चार बजे के करीब वापस अपने घर जा रहे थे, जैसे ही वो मोहनलालगंज ब्लाक मुख्यालय के पास पहुंचे ही थे कि माल लोड कर हाइवे की पटरी पर राग साइड से आ रहे ई रिक्शा से उनकी बाइक टकरा गयी, जिसके बाद पत्नी समेत वो छिटककर दूर जा गिरे ओर गम्भीर रूप से घायल हो गयें। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल दम्पति को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां मौजूद डाक्टर ने दम्पति की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन व रिश्तेदार दम्पति को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गयें।