
राजधानी में रविवार को बुखार के चलते एक महिला की मौत हो गयी जबकि डेंगू की 36 नये मरीजों में पुष्टि की गयी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाकर 710 घरों एवं आस-पास का सर्वेक्षण किया, इसमें सात घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए के दौरान पत्नी की मौत हो गयी। जाने पर नोटिस जारी की गयी।
मोहनलालगंज के अनुसार सिसेंडी गांव में कुछ दिन पहले बुखार की चपेट में आयी महिला की रविवार की सुबह निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ने के बाद भी स्थानीय स्वास्थ महकमे ने बचाव व रोकथाम के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाये, जिसके चलते बुखार जानलेवा होता जा रहा है। मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव निवासी किसान शत्रोहन रावत ने बताया पत्नी सियादुलारी (45वर्ष) दस दिन पहले तेज बुखार आया था। कई दिनों तक बुखार आने पर अचानक से प्लेटलेंस कम होने के साथ हालत बिगड़ने पर सिसेंडी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन हालत में सुधार न होने कारण मोहनलालगंज के एक दूसरे निजी अस्पताल में इलाज के लिये ले गये जहां भर्ती कर इलाज चल रहा था। रविवार की सुबह इलाज सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि निजी अस्पताल में टीम भेजकर मृतका के इलाज की जांच की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि सेप्टिसिमीया बीमारी थी, जिसमें बुखार आता है और अंग फेल होने लगते है, जिससे रोगी की मृत्यु हो गयी। दूसरी तरफ डेंगू की 36 नये मरीजों में पुष्टि की गयी