
रायबरेली, 14 अक्टूबर – शहर कांग्रेस की मासिक बैठक कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने और बूथ सहायक बनाने पर विचार विमर्श के साथ शहर में होने वाले दलित संवाद कार्यक्रम एवं दलित मांग पत्र पर चर्चा एवं बूथ पर निर्वाचन सूची में नाम बढ़वाने तथा आपत्तियों को सही कराने पर चर्चा की गई।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि देश में महगांई बेरोजगारी चरम पर है जनता भाजपा राज्य में बुरी तरह टूट चुकी है आने वाले समय में जनता इनको पराजित कर जवाद देगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस का संगठन लगातार जनता के बीच मे रहकर उनके सुख दुख में और समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करता है गांधी परिवार से रायबरेली का अटूट रिश्ता है जो कि आने वाले समय में और भी मजबूत होगा।
इस अवसर पर सुनील प्रताप सिंह भदौरिया, आशीष द्विवेदी, सर्वात्तम मिश्रा, मुन्ना घोसी, संजीव शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, हाजीउस्मान, हरमिन्दर सिंह सलूजा, अंकुर सिंह चौधरी, मनीष सोनकर, मनोज मिश्रा, पुष्पा यादव, मो0 हुसैन, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, मनोज त्रिवेदी, सोनू खान, सैय्यद अरशद, शादाब खान, महेश्वर सिंह, नितिन कुमार सिंह, अमित मिश्रा, मो0 असलम, शब्बीर अहमद, मो0 बशीर, अंषुमान गांधी, शफ्फू खान, बृजेश सिंह, शमजैदी, मुकेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र यादव, सुमित कुमार विमल, राशिद अन्सारी, मोनू, अरविन्द शुक्ला आदि उपस्थित रहे।