
रायबरेली 26 अक्टूबर – जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लालगंज में ग्राम मुबारकपुर,दीनशाहगौरा में कुरौली बुधकर, राही में सरांय दामू और खीरो के आधार खेड़ा मजरे धुराईमें “दलित गौरव संवाद” कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर दलित समाज से संवाद एवंचर्चा की गई, उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि पिछलेकई दिनों से निरन्तर दलित संवाद कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ग्राम स्तर पर कियेजा रहे है, जिनका उद्देश्य दलित समाज के साथ खड़े रहना एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा इससमाज के विकास के लिए किए गये कार्यो को नई पीढ़ी को बताना है।प्रत्याशी विधानसभा सरेनी सुधा द्विवेदी ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में दलितसमाज सिर्फ वोट बैंक बनकर रह गया, खास कर उत्तर प्रदेश में दलित समाज के नामपर जमकर राजनीति की गई, परन्तु दलित समाज के विकास की जगह राजनेताओं नेसिर्फ अपना विकास किया है।कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सईदुल हसन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने अस्तित्व सेही दलित समाज की समस्याओं को लेकर जागरूक रही है और सत्ता में आने के बाददलित समाज के हितो के लिए कई प्रभावशाली फैसले लिये ताकि समाज को मुख्य धारासे जोड़ा जा सके।इस अवसर पर महेश प्रसाद शर्मा, अजीत सिंह, संतोष त्रिवेदी, नौशाद खतीब, संजीवपाण्डेय, घनश्याम शुक्ला, मो. जफरूल, चन्द्रप्रकाश बाजपेई, सतीश पासी, कामता प्रसादगौड़, प्रियंका रावत, मो. अशरफ खान, कामता नाथ सिंह, दल बहादुर सिंह, डा. राम बहादुरभारती, राघवेन्द्र सिंह पंकज, सौरभ शुक्ला, नीरज मिश्रा, रामफल यादव, गया प्रसादबाजपेई, अवधेश यादव, रमेश सिंह, जय सिंह, हरीशंकर त्यागी, रामेन्द्र त्रिपाठी, मनोजनिर्मल, राजधानी निर्मल, हरिद्वार नाई, सुरेश यादव, महेश यादव, मो. वाहिद, कुंवर बहादुरयादव, श्रवण कुमार पासी, सुरेन्द्र कुमार पासी, लल्लू राम, रामचन्द्र, वीरेन्द्र कुमार, गंगाप्रसाद, शोभा लाल, राधेश्याम पासी, धुन्नी लाल, विश्वनाथ भगवानदीन, गुलाम नवी,इसरार अहमद, नरेन्द्र पाल, अमोद साहू, ईश्वरदीन, साधना, आर.बी.सिंह, अक्षय कुमारतिवारी, श्रीपाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।