मोहनलालगंज। निगोहाँ कस्बे में गुरूवार को आंठवे विशाल नव दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया। देर शाम मां ज्वाला देवी के मंदिर से ज्योति लेकर जागरण कमेटी के युवा सदस्य निगोहा पहुंचे। जिसके बाद जागरण स्थल पर बने मां दुर्गा के पंडाल में ज्योति को स्थापित कर मां की पूजा-अर्चना की गयी। जागरण की शुरुआत व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित व पूर्व प्रधान निगोहा अजय सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी।जिसके बाद कलाकारों ने जगराते की शुरूआत गणेश वंदना से की।जिसके बाद गायक साक्षी ने मधुर भजनो से रात भर भक्तों को झुमाया। कानपुर अंकुर नटराज म्यूजिकल ग्रुप के गायक मनोज रसिया, सेल्जा कपूर,रोली यादव ने मां भगवती की सुंदर-सुंदर भेंटे सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
बीच-बीच में कलाकारो माता के कई रूपो समेत दर्जनो झांकियां की मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रद्वालुओ का मन मोह लिया।शुक्रवार की सुबह जागरण के समापन पर माता की आरती के बाद हलवा और चने के प्रसाद का वितरित किया गया। जागरण का आयोजन नव दुर्गा जागरण कमेटी द्वारा किया गया। जिसके बाद कमेटी के सदस्य डीजे पर भक्ति गीतो पर नाचते – गाते रंग-गुलाल उड़ाते हुये मां दुर्गा की प्रतिमा को भंवरेश्वर बाबा मंदिर के किनारे स्थित सई नदी पर ले जाकर विसर्जन किया।जागरण का आयोजन अजय गुप्ता, सुजीत गुप्ता,राहुल गुप्ता, हिमांशू, मोनू, अमरेंद्र यादव सहित कमेटी के दर्जनो सदस्यो के द्वारा किया गया।इस मौके इंस्पेक्टर विनोद यादव,प्रधान अभय दीक्षित,पत्रकार जय शुक्ला,उमेश गुप्ता,प्रदीप द्विवेदी समेत समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।