असोहा उन्नाव
श्रीपाल संवाददाता असोहा
असोहा ब्लाक प्रमुख बीतेदर यादव की अविश्वास प्रस्ताव पर रोक सम्बंधी याचिका हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर चुनाव कराने को कहा 14 महीने से खाली प्रमुख पद पर अब चुनाव का रास्ता साफ हो गया है
ब्लाक प्रमुख बीतेरदर यादव द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर रोक के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसे लखनऊ खंडपीठ की डबल बेंच ने खारिज कर चुनाव कराने को कहा पीठ ने कहा जब अविश्वास प्रस्ताव हो चुका है और रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है तो अब रोक का कोई मतलब नहीं रहता याचिका खारिज होते ही उपविजेता रहे भाजपा नेता आनंद गुप्ता के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और काफी संख्या में लोग एकत्र होकर के खूब आतिशबाजी किया अब देखना यह है कि अब किस्मत किसका साथ देती है लेकिन गुप्त सूचना से जानकारी हुई है की फिर भी चुनाव रोचक होगा