
पुरवा उन्नाव
पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टीकर खुर्द के रहने वाले भवरेसुर पुत्र विशेश्वर ने आज दिनांक 28/10/23 को थाना पुलिस को बताया कि कल दिनांक 27/10/23 को गांव के रहने वाले विजय बहादुर उर्फ लल्लन पुत्र महावीर बस व विटाना पत्नी लल्लन उर्फ विजय बहादुर व लल्लन विजय बहादुर के दामाद तुलसी राम पुत्र नामालूम निवासी लखनऊ ने एक राय होकर के ऐलानिया धमकी और जान से मार डालने को कहा था आज मेरा पुत्र जो कि अविवाहित हैं आज दिनांक 28/10/23 को समय लगभग 10 बजे अपने खेत में खड़ी धान की फ़सल कटाने गया था उपरोक्त सभी ने मिलकर मेरे पुत्र सोनू उम्र 25 वर्ष को धान के खेत में मार पीट कर अंगौछे से जामुन के पेड़ की डाल पर फांसी लगाकर लटका दिया गांव में गुप्त जानकारी हुई कि शादी सुदा महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था जैसे ही इस घटना की जानकारी परिवार के लोगो को हुई तो गांव में हड़कंप मच गया तो परिवार के लोगों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल उन्नाव भेज दिया अब देखना है कि ये हत्या है कि आत्महत्या ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा सोनू के माता-पिता और परिवार वालों का रोल रोकर बुरा हाल है गांव के लोगों ने बताया कि सोनू हंसमुख स्वभाव का था बड़ा ही मिलनसार था