
लखनऊ। ओ0 पी0 चौधरी हास्पिल व सरदार पटेल डेंटल कालेज द्वारा रविवार को निगोहां गांव में निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन कर ग्रामीणो की जांचे कर दवाओ का वितरण किया। स्वास्थ शिविर में ओपी चौधरी हास्पिटल के जनरल फिजिशियन डा०पाल ने दंत चिकित्सको समेत नर्सिंग स्टाफ के साथ 200के करीब बुजुर्ग, महिलाओ, पुरुषो की ब्लड, बीपी, शुगर समेत अन्य जांचे कर रोगियों को परामर्श देने के साथ ही मुफ्त दवाओ का वितरण किया |मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सक डा. पाल ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। मौसम बदल रहा है, जिसमें बीमारियां हावी होने का प्रयास करती हैं। इस मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें | दंत चिकित्सको ने ग्रामीणो के दांतो की जांचे कर निशुल्क उपचार किया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित, पीआरओ अभय सिंह, आशुतोष गुप्ता, सुनील तिवारी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें ।.