
लखनऊ । मोहनलालगंज के गौरा मजरा शंकरखेड़ा निवासी संतोष कुमारी ने
पुलिस से शिकायत करते हुए बताया उसके पति राम आसरे के दूसरे गांव की महिला से अवैध
संबंध हैं। वो उसी के साथ रहते हैं। 15 माह बाद गुरुवार को घर आए पति अपना सामान व
कपड़े पैक करने लगे तो बेटे संदीप कुमार व संजय कुमार ने विरोध जताया तो पति लाठी डंडों
से मारपीट पर उतारू हो गए। अपने भाई संतोष, सरजू देई, ममता, गुड़िया, सीमा, मंशाराम को
बुलाकर लाठी डंडों से लैस होकर घर में घुसकर दोनों बेटों व उसकी बुरी तरह पिटाई कर
लहूलूहान करने के बाद घर में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से चले गए।
पीड़ित ने बताता पति उन्हे व बच्चों को घर छोड़ने की धमकी भी दे रहे हैं। इंस्पेक्टर संतोष कुमार
आर्य ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति समेत आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध मारपीट,
बलवा, तोड़फोड़ समेत जान से मारने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।