
» तेरह लाख रुपये हड़पने का आरोप
लखनऊ l नगराम के गढ़ी नगर मोहल्ला निवासी सुनील कुमार जायसवाल ने पुलिस उपायुक्त दक्षिणी से लिखित शिकायत करते हुये बताया था प्रापर्टी डीलर मो. शमीम गिरधारी गौतम, गोपी चन्द्र कश्यप न निवासीगण नगराम ने 20 अगस्त 2021 में खुजौली गांव में मोहनलालगंज-गोसाईगंज मार्ग पर स्थित एक जमीन को दिखाते हुये अपने जानने वाले मुजीब निवासी तेलीबाग थाना पीजीआई की बताया।
जमीन पंसद आने पर 2700 वर्ग फिट भूमि का सौदा 27 लाख रूपये में प्रापर्टी डीलर व उसके साथियों की मौजूदगी में मुजीब से तय हुआ था, जिसके बाद बयाने के तौर पर साढ़े तेरह लाख रूपये खाते व नगद दे दिये, लेकिन मुजीब रजिस्ट्री करने में हीला हवाली करने लगा ओर काफी दिनो तक टहलाने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। धोखाधड़ी की शंका होने पर तहसील में जांच करायी तो पता चला जमीन किसी ओर की है मुजीब ने अपने आप को फर्जी किसान बताकर धोखाधड़ी करते हुये अपने साथियों संग मिलकर उसका रुपया हड़प लिया। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी मुजीब ने नौ लाख पचास हजार रूपये वापस किया लेकिन बाकी की शेष चार लाख रूपये की रकम वापस नही की ओर फोन तक उठाना बंद कर दिया। डीसीपी विनीत जायसवाल ने पीड़ित की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये जांच के बाद धोखाधड़ी कर रूपये हड़पने वाले जालसाजो पर नगराम पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दियें। इंस्पेक्टर विनोद तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी समेत पैसे हड़पने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।