
लखनऊ । मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार पिकप डाला की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौके पर मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा । मोहनलालगंज के भावाखेड़ा गांव निवासी सुमित ने बताया कि पिता भगवानदीन (48) यूपीएल फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। बुधवार सुबह सात बजे अपनी साइकिल से घर से फैक्ट्री ड्यूटी पर जा रहे थे । वह जैसे ही साइकिल से गौरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी तेज रफ्तार पिकप डाला ने पिता की साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल पिता को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी, जहां मौजूद डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।