
निगोहां।लखनऊ कमिश्नरेट निगोहां थानां क्षेत्र के
चर्चित तिहरे हत्याकाण्ड के अपराधी सुनील उर्फ फूफा पर गुंडाएक्ट में निरुद्द कर छह महीने के लिए जिलाबदर कर दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त की अदालत ने की है। साथ ही संबंधित प्रभारी निरीक्षक को भी कड़ा निर्देश जारी किया गया है कि जिलाबदर घोषित अपराधी का यदि मूवमेंट पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि 18 अगस्त 2020 में निगोहां के नगराम मोड़ पर हाईवे के किनारे खून से लथपथ दम्पत्ति रामसनेही और उनकी पत्नी रामजानकी का शव मिला था। इनके शव जहां मिले थे, उससे कुछ दूर ही आगे उदयपुर गांव के चैकीदार शत्रोहन का भी शव खून से लथपथ पड़ा मिला था। घटना के दो दिन बाद ही पुलिस ने
खुलासा करते हुए उदयपुर गांव का रहने वाला स्मैकिया सुनील उर्फ फूफा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, खुलासे में पुलिस का दावा था कि 18 अगस्त को सुनील दम्पत्ति के घर के सामने से निकला। उसी समय दम्पत्ति कुछ पैसा गिन रहे थे। उसी रात्रि को सुनील स्मैक के नशे में धुत होकर दम्पत्ति के घर पीछे से घुस गया। इसकी भनक दम्पत्ति को लग गयी जिसके बाद नशे में धुत सुनील उर्फ फूफा ने ईंट से कूचकर पहले दंपति की हत्या कर डाली। हत्या की वारदात करने के बाद आरोपी पास के ही बंद पड़े शो रूम के
चैकीदार शत्रोहन के साथ बीड़ी पी और अपनें घर की तरफ निकल पड़ा। कुछ दूर आगे जाने पर उसे शक हुआ कि कही शत्रोहन को इस बात की भनक न लग जाए तो वापस लौटकर आरोपी ने शत्रोहन को भी मौत के घाट उतार दिया था।
इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार को सुनील उर्फ फूफा पर गुंडाएक्ट में निरुद्द कर छह महीने के लिए जिलाबदर कर दिया गया सुनील पर तीन हत्याओं के साथ अन्य कई मामले दर्ज पाए गए।